शैक्षणिक योग्यता: M.Sc. (Mathematics), B.Ed., P.G.D.C.A.
सुश्री अंजली साहू जी गणित एवं सामान्य अंग्रेजी विषयों की दक्ष शिक्षिका हैं। इन्होंने गणित में स्नातकोत्तर (M.Sc.) उपाधि प्राप्त की है तथा शिक्षण विधियों में B.Ed. के साथ-साथ कंप्यूटर अनुप्रयोग में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (P.G.D.C.A.) भी किया है।
इनका शिक्षण शैली सरल, तार्किक एवं विद्यार्थी–केन्द्रित है। गणित जैसे जटिल विषय को सहज एवं रुचिकर बनाने में ये विशेष दक्षता रखती हैं। साथ ही, तकनीकी ज्ञान का समुचित उपयोग कर विद्यार्थियों को आधुनिक शैक्षणिक संसाधनों से जोड़ने में भी अग्रणी हैं।
उनका उद्देश्य विद्यार्थियों में तार्किक सोच, समस्याओं को हल करने की क्षमता एवं आत्मविश्वास को विकसित करना है।